रामनवमी के अवसर पर निकाली गई एक से बढ़कर एक झांकियां…

32

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई एक से बढ़कर एक झांकियां

कोडरमा जिले के डोमचांच नगर क्षेत्र व प्रखंडों में कोरोना काल के दो वर्ष बाद रामनवमी में झांकियों का अद्भुत प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन ऐसा की झांकियां में जीवंत दृश्य को दर्शाया गया लोगों ने रात भर झांकियों का आनंद लिया बता दें कि दर्जनों झांकियां निकाली गई झांकियों का मुख्य द्वार डोमचांच महावीर पिंडा में जजों की टीम ने एक एक झांकियों को बारीकी से देखकर उन्हें पुरस्कार हेतु चयन किया गया। प्रथम द्वितीय और तृतीय को आज विजयदशमी के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर समिति के अध्यक्ष सचिव उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सभी मौजूद रहे।