लावालौंग प्रखंड के केसरवानी वैश्य समाज द्वारा लावालौंग नीम चौक स्थित दुर्गा मंडप महावीर मंदिर के प्रांगण में भव्य नौ कन्या का विधिवत पूजन एवं जीसी भंडारा( लंगर) का आयोजन किया गया अयोजन

314

 R9 भारत संवाद दाता, लावालौंग

                                             

 लावालौंग: लावालौंग प्रखंड के लावालौंग प्रखण्ड स्थित नीम चौक  दुर्गा मंडप, महावीर मंदिर में दिनांक 12/10/ 2021 दिन मंगलवार को केसरवानी वैश्य समाज लावालौंग की ओर से दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सप्तमी तिथि को नौ कन्या पूजन एवं खिचड़ी का विशेष भंडारा का आयोजन किया गया। रूद्र ज्योतिष संस्थान के आचार्य राधा कांत पाठक द्वारा नौ कन्या का विधिवत पूजन कराया गयाl तथा मुख्य अतिथि के रूप में राधा कांत पाठक ने विधिवत “महर्षि कश्यप नंदन” का पूजा करा कर एवं फीता काटकर भंडारा का शुभारंभ किया गयाl साथ में राजेंद्र पाठक ,वीरेंद्र पाठक इस आयोजन में सभी देवी देवताओं का जयकारा लगाकर भक्तिमय किया गयाl इस भंडारे और नौ कन्या पूजन को सफल बनाने में केसरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री संजय प्रसाद केसरी ,सचिव श्री विनय प्रसाद केसरी ,श्री नंदकिशोर प्रसाद केसरी, मुरारी केसरी ,बिरजू केसरी ,प्रतिभा विकास मंच के अध्यक्ष आदित्य केसरी, बिरजू केसरी , शुभ्रा ट्यूशन सेंटर के निर्देशक पंकज केसरी ,निरंजन केसरी ,नीतीश केसरी ,दीपक , उमेश केसरी, मनोज केसरी ,उपेंद्र केसरी ,अनिल केसरी समेत कई केसरवानी वैश्य समाज की महिलाएं , पुरुष ,बच्चे एवं बच्चियां लोग उपस्थित थेl

मो0 साजिद,