लेवी की मांग को लेकर कोयला व्यवसाई का अपहरण का साजिश रचने वाले जेपीसी के दो उग्रवादी गिरफ्तार

240

 चतरा के टंडवा स्थित कोयलांचल में आतंक का पर्याय बन चुके जेपीसी उग्रवादी के विरुद्ध टंडवा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि जेपीसी उग्रवादी संगठन के कुछ अपराधकर्मी कोयलांचल में लेवी को ले अपहरण की साजिश कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ शंभु सिंह के नेतृत्व में गठित टंडवा थाना पुलिस की टीम ने केरेडारी थाना क्षेत्र से जेपीसी उग्रवादी संगठन के दो अपराधकर्मी बसंत कुमार व अंकित कुमार को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ शंभु सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल समेत अलग-अलग कंपनियों के दो मोबाइल मोबाइल जब किया है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी कोयला कारोबारी केशो साव से एक लाख रुपये लेवी का मांग किया था। जिसे लेकर कोयला कारोबारी ने लेवी की रकम देने से इंकार करने पर अपराधियों ने अपहरण की साजिश रची थी।

                                            

                              

बाईट : शंभु सिंह, एसडीपीओ टंडवा

Location:Chatra

By:Kr Chandan