विंध्य हॉकर्स यूनियन का संघर्ष हुआ सफल

283

आज दिनांक 6 दिसंबर सोमवार को नगर पालिका मिर्ज़ापुर द्वारा पथ विक्रेताओं की निरंतर बढ़ती जा रही समस्याओं का स्थाई निराकरण करने हेतु विंध्य हॉकर्स यूनियन, नगर के पथ विक्रेता एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। जिसमें 15 दिनों के बाद एक बैठक आहुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया, यह बैठक वर्तमान निष्क्रिय टाउन वेंडिंग कमेटी को भंग कर समिति का गठन नए सिरे से करने के उद्देश्य से बुलाई जाएगी। नए सिरे से गठित समिति में कानून के अनुरूप पथ विक्रेताओं, संगठनों, संस्थाओं व सरकारी विभाग के प्रमुखों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कानून के अनुसार यह समिति ही पथ विक्रेताओं से संबंधित सभी प्रकार के निर्णय लेगी।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी तथा विंध्य हॉकर यूनियन एवं नेशनल हॉकर्स फेडरेशन, निर्भेद फाउंडेशन के पदाधिकारीगण व शहर के विभिन्न बाजारों से चयनित पथ विक्रेता प्रतिनिधि मौजूद रहे।