श्री राम दरबार में आज 47 सुंदरकांड पाठ हुए पूर्ण

380

श्री राम दरबार में आज 47 सुंदरकांड पाठ हुए पूर्ण
बाड़ी:- आज दिनांक 11 दिसंबर 21 शनिवार को प्रातः 09:00 बजे श्री राम दरबार बामनी नदी श्री श्री 1008 श्री पुरूषोत्तम दास जी महाराज गुरु स्थान पर सर्व संत महंतों के सानिध्य में समस्त सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा 47 वें सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी भक्तगणों ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम भगवान की भक्ति का भरपूर आनंद प्राप्त किया।
समस्त नगर वासियों से आग्रह किया जाता है कि कल दिनांक 12 दिसंबर 21 को दोपहर 01:00 बजे एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 13 दिसंबर 21 को आरंभ हो रही भागवत कथा एवम् गुरू जी की बरसी समारोह के बारे में विस्तृत बर्तलाप किया जायेगा।
भागवत कथा का रूप दिव्य भव्य हों, हमारा और आपका समस्त नगर वासियों का सहयोग हो जिससे कार्यक्रम में आनंद की वर्षा हो।
हमारे छोटे छोटे प्रयास बहुत कुछ बदलाव ला सकते हैं।
प्रमेन्द्र विधोलिया रिपोर्टर
बाड़ी धौलपुर राजस्थान