हुसैनगंज। थानाक्षेत्र के बेरागढ़ीवा बकरा मंडी के पास सोमवार रात करीब 11 बजे प्लाई लादकर जा रहा ट्रक आगे ईंट लदे खड़े ट्रक में जा घुसा

277

ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर

हुसैनगंज। थानाक्षेत्र के बेरागढ़ीवा बकरा मंडी के पास सोमवार रात करीब 11 बजे प्लाई लादकर जा रहा ट्रक आगे ईंट लदे खड़े ट्रक में जा घुसा। हादसे में प्लाई लदे ट्रक का चालक केबिन में फंस गया। जिसे करीब चार घंटे बाद निकाला जा सका।
बकरा मंजी के पास हुए हादसे में प्लाई लदे ट्रक का खलासी कानपुर देहात के शिवली निवासी अर्जुन का बायां पैर ट्रक में दब गया। हादसा देखकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे बाहर निकाला।
ट्रक चालक कल्यानपुर थाना के मदोखीपुर गांव निवासी कौशिक कुमार (32) ट्रक में फंस गया। उसकी कमर से नीचे का हिस्सा क्षतिग्रस्त बोनट में दब गया।
बोनट को जेसीबी की मदद से हटाकर चालक को निकाला जा सका। वहीं, ईंट लदा ट्रक भी टक्कर के बाद 20 फीट तक घसीट गया। चालक रायबरेली के पूरेजगन निवासी अनुभव और खलासी अनीश बाल-बाल बचे।
थानाध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि चालक को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया है। दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया है।

मेराज अहमद फतेहपुर