स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के तहत 01 से 15 दिसम्बर तक आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम

175

स्वच्छता पखवाड़ा 2021 के तहत 01 से 15 दिसम्बर तक आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 08 दिसम्बर 2021 को 44 वाहिनी नरकटियागंज के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया I कार्यक्रम में श्री अनिल कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमान्डेंट) 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज, श्री प्रसेनजित दास सहायक कमान्डेंट (संचार) एवं अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बलकर्मी उपस्थित रहे I यह कार्यक्रम 44 वाहिनी के अंतर्गत आने वाली सभी समवाय एवं वाह्य सीमा चौकी में भी किया गया I

सादर,
अनिल कुमार सिंह
द्वितीय कमान अधिकारी
कार्यवाहक कमांडेंट
44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल
नरकटियागंज (बिहार)।