ब्रेकिंग न्यूज
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
जिला ब्यूरो चीफ साहिल
MN,7999509427
आज दिनाक 22 जुलाई को केकेएफ अन्नदान टीम के द्वारा मंगलकामना के साथ मे अन्नदान शुद्व दान प्रभारी ब्लॉक मोहखेड़ प्रभारी हमारी आदरणीय प्यारी श्रीमति सविता पावर जी का जन्मदिन गोधुली वृद्धा आश्रम छिंदवाडा,में मनाया गया ।जिसमें तुलसी का पौधा भेट किया गया , पुलाव वितरण एवम केक काट कर बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद प्राप्त किया गया। अपनों ने उपस्थित दर्ज की। कांग्रेस महिला टीम जिला अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, श्रीमती कहकाश खान, श्रीमती किरण गोस्वामी, श्रीमती अर्चना बेंद्रे, सुनीता सोमकुवर, केकेएफ कार्यकारी निदेशक श्री राहुलदेव ठाकरे, अन्नदान टीम प्रभारी श्रीमती हर्षा बनोदे, सचिव श्रीमती अलका शुक्ला, संरक्षक श्री हेमन्त धोटे, श्री शंकर निमजे, श्रीमती रिंकू राठौर , डॉक्टर शबाना यासमीन, श्रीमति पूजा चंद्रवंशी, दिव्या तिवारी, श्रीमति लक्ष्मी यदुवंशी, श्रीमति कल्पना पावर, संदीप जैन, आदि उपस्थित हुए ।
जिला ब्यूरो चीफ साहिल 7999509427