सुरेन्द्र श्रीवास्तव संवाददाता R9भारत बस्ती
थाना हरैया पुलिस द्वारा फरार चल रहे 08 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्ताव के निर्देश पर थानाध्यक्ष हरैया की टीम वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के हवाले किया जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया
गिरफ्तार वारंटियों का विवरण –
1. सुरेश सिंह पुत्र राम नरायन सिंह निवासी हुडरा कुंवर,
2. मुन्ना लाल पुत्र बाबू राम निवासी बरगदवा माफी ,
3. विजय पुत्र राजेन्द्र निवासी वार्ड नं0- 6 मनोरमा नगर ,
4.दिनेश उर्फ देवनरायन वर्ष पुत्र बाबूलाल निवासी मुरादीपुर,
5. राम पाल सिंह पुत्र राम दुलारे सिंह निवासी बरहपुर कुंवर ,
6. कुमारे हरिजन पुत्र जोखू हरिजन निवासी दावरपारा,
7. सुनील पुत्र राम सजीवन निवासी हाही,
8. सभाजीत पुत्र राम प्रहलाद निवासी रजौली, सभी अभियुक्त थाहा हरैया बस्ती के निवासी हैं