R9 भारत न्यूज़
REPORT BY- संभाग हेड अजीम अंसारी
कोरिया एमसीबी सूरजपुर सरगुजा छत्तीसगढ़
एंकर= पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बैकुंठपुर श्रीमती कविता ठाकुर के द्वारा बंद खदान कटकोना में हो रहे चोरी के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना पटना के अपराध क्रमांक 194/ 2022 धारा 457 380 ताहि एवं अपराध क्रमांक 529/ 2022 धारा के अज्ञात चोरों का पता साजी किया जा रहा था ।
0=पटना पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर मनेंद्रगढ़ लालपुर बसोरपारा निवासी मंता प्रसाद उम्र 34 वर्ष तथा उजित उर्फ रवि बसोर और दाल प्रताप बसोर उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी ग्राम लालपुर बसोर पारा थाना मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ को तलब कर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किए, घटना में प्रयुक्त टाटा पिकप योद्धा चोरी किया हुआ कबाड़ 1 टन लगभग केबल वायर 30 मीटर लगभग सीसीटीवी कैमरा डीवीआर पुराना लाइट फिटिंग 06 नाग एवं अन्य सामान कुल जुमला कीमती ₹945000 का जप्त किया गया है प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है प्रकरण के अन्य आरोपी फरार हैं जिनकी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पटना संदीप कुमार सिंह सउनि. धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक अमित त्रिपाठी आरक्षक रामायण सिंह आरक्षक मोहम्मद इजहार आरक्षक नंदकुमार सिंह के सराहनीय योगदान रहा
R9 भारत न्यूज़
संभाग हेड अजीम अंसारी