नेपाल तुरहा कल्याण समिति का चौथा केंद्रीय वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम रौटहट बंकुल बाजारसीता पार्टी पैलेश मे सम्पन हुआ…

नेपाल तुरहा कल्याण समिति का चौथा केंद्रीय वार्षिक साधारण सभा कार्यक्रम रौटहट बंकुल बाजारसीता पार्टी पैलेश मे सम्पन हुआ

जिसमें राष्ट्रीय पहचान, जातीय स्वाभिमान, समग्र आत्म सामान, समग्र शिक्षा, समग्र बिकास, पर आधारित कार्यक्रम रक्षा हेतु तुरहा समुदाय तुरहा समाज हेतु एक जुट एक पहचान का मूल नारा के साथ कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथि माननीय रौटहट क्षेत्र संख्या 02.का निर्वाचित सांसद किरण कुमार साह उपस्थित हुए और विशेष अतिथि बौद्धिमाई नगरपालिका, नगर प्रमुख प्रदीप यादव जी,और भारत से अखिल भारतीय तुरहा जागरन मंच फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री परमेश्वर साह तुरहा बीरदाबन चकिया, डॉक्टर श्री लाल बिहारी प्रसाद तुरहा मेहसी, मास्टर श्री अर्जुन शाह तुरहा मोतिहारी,पूर्ब उपमुखिया रमेश साह बरमनिया चकिया, सुरेंदर साह चकिया,नन्दलाल साह भाँगहा घोरासाहन,इसनाथ नगरपालिका निर्वाचन नगर प्रमुख संतोष मेहता, बिभिन्न नगर के नेता तथा स्थानीय तुरहा समाज के पदाधिकारी एवम कार्यकर्त्तागन, तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष विपिन शाह तुरहा, हरिवंश साह,हरिश्चंद्र परसाद, उमेश शाह ओम प्रकाश शाह परमेश्वर साह जितेंद्र सा

मनोज साह इत्यादि समाजसेवीयों द्वारा सफल संचालन किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!