R9. भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट तरहसी
तरहसी के पाठक पगार मे MYC नॉक आउट क्रिकेट मैच का आयोजन!
तरहसी के पाठक पगार पंचायत कांदरीनगर के मैदान मे MYC नॉक आउट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी के द्वारा फीता काट कर सुभारम्भ किया गया, आगे तरहसी प्रमुख प्रिया कुमारी ने बताया की खिलाड़ियों खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, एवं सभी खिलाड़ियों को बताया की इस खेल को यहीं तक नहीं बल्कि आगे ज़िला, राज्य तथा नेशनल स्तर पर खेलने की कोशिश करें, और अपने गाँव अपने प्रखंड का नाम रौशन करें, मौके पर तरहसी प्रमुख पति समाज सेवी लाडू रजक पंचायत के मुखिया सैयदा बीबी, पूर्वी पंचायत समिति सदस्य बिनायक कुमार, पश्चिम पंचायत समिति सदस्य वज़ीद अंसारी, अरका पंचायत समिति सदस्य भोला अंसारी, राहिल अंसारी, गुडू अंसारी, दिलीप सिंह, पाठक पगार उप मुखिया विनोद सिंह उपस्थित रहे!