R 9 भारत
Report by – मोहम्मद सेराज की खास रिपोर्ट:
मिली सूचना के आधार पर उच्चअधिकारियों के निर्देशन से एक टीम का गधंन कर सुबह सुबह अंधेरे मे उक्त संवेदनसिल छेत्र मै पुलिस टीम पहुँची और कोयला लदा ट्रैक्टर का इंतेजार करने लगी , तभी हुर्दाग सामसान घाट के समीप झाड़ियों मै एक कोयला लदा ट्रैक्टर दिखा! पुलिस को देखते ही चालक ट्रैक्टर खड़ी कर भागने लगा , पुलिस बल दुवारा पिछा भी क्या गया लेकिन अंधेरा और जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया, बिना राजिस्ट्रेसन नम्बर के ट्रैक्टर के इंजन वा चेचीस नम्बर के आधार पर अज्ञात चालक एवम मालिक के विरुद्ध भादवी के सुसंगत धारा तथा कॉल माइंस एक्ट के तहत मामला दर्ज क्या गया है !
करवाई मै हवलदार आनंदी प्रसाद यादव , आर्छीय पावन कुमार गोस्वामी , जगदीश राम, सुधीर कुमार आदि सामिल थे !