बैतूल ब्यूरो चीफ :- शेख मोईनुद्दीन
MN-8878420082
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी की पसंद बनते जा रहे हैं विजय पारधी
पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी का आमला विधानसभा क्षेत्र_ खेड़लीबाजार आगमन पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव विजय पारधी द्वारा किए गए स्वागत स्थल पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी विजय पारधी नाम लेकर व हाथ देकर इशारा करते हुए बुलाया,!
आपको बता दे विजय पारधी राहुल गांधी जी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जी एवम कमलनाथ जी के साथ पूरे प्रदेश साथ रहे है !
श्री पारधी आमला शहर के एकमात्र नेता है जिन्होंने गैरराजनीतिक परिवार से होने के बावजूद भी अपनी मेहनत के बल पर कांग्रेस संगठन में प्रदेश स्तर पर अहम मुकाम हासिल किया है.
विजय पारधी का आमला विधानसभा क्षेत्र में भी सतत् जनसंपर्क है जो उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भुमिका प्रदान कर सकता है .
बैतूल ब्यूरो चीफ :- शेख मोईनुद्दीन