नाबालिक,से दुराचार करने के विरोध में आज मोहदा थाने में घेराव करेंगे जयस
दामजीपुरा भीमपुर ब्लॉक के मोहदा थाना नाबालिक से दुराचार के विरोध में जयस संगठन 29 फरवरी गुरुवार को मोहदा थाने का घेराव करेंगे जयस प्रदेश अध्यक्ष जयवंत सिंह कुमरे ने इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को लिखित में दे दी जयवंत सिंह कमरे ने बताया कि बैतूल जिले में अपराध चरम सीमा पर है ऐसी घटनाओं के चलते आदिवासी दहशत और डर के माहौल में जी रहा है ऐसी घटना ऐ लगातार बैतूल जिले के आदिवासियों के साथ हो रही है लेकिन अपराधियों को कानून का खोप नहीं है प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर कड़ी कार्रवाई का दबाव होना चाहिए था लेकिन आप तक अपराधों में कमी नहीं आ रही है उन्होंने बताया ना बालिका को भेला फुसला कर कार्तिक ठाकुर द्वारा स्कूल से अगवा किया गया लेकिन इस मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई पारीको और एसटी,एससी का अपराध पंजीयन नहीं किया गया इसके विरोध में आज 29 फरवरी 2024 को मोहदा थाने का गहराव करने जयस एवं समस्त आदिवासी संगठन एक झूठ होंगे जयेश ने मांग की है कि अपराधी पर कठोर एवं दंडात्मक कार्रवाई के लिए पास को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर धाराएं बढ़ाई जाए और उस बच्ची को और उसके माता-पिता को न्याय मिलना चाहिए और उस अपराधी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए यही हमारी मांगे रहेंगे