पाटन प्रखंड के सिरमा कुड़वा मोड़ मे मंजीत कुमार का एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन

पाटन प्रखंड के सिरमा कुड़वा मोड़ में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे पाटन पश्चिमी जिला परिषद जयशंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह एसबीआई शाखा प्रबंधक किशनपुर लाल बिहारी सिंह सगुना पंचायत के पूर्व मुखिया अखिलेश पांडे संयुक्त रूप से पिता काट कर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया आपको बता दूं की एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र इस क्षेत्र का पहला ग्राहक सेवा केंद्र है इसके पहले लोगों को लेनदेन करने के लिए पाटन या किशुनपुर जाना पड़ता था प्रोपराइटर मंजीत कुमार इस क्षेत्र में 4 साल से सेवा दे रहे हैं उन्होंने जानकारी दिया कि बैंक से संबंधित जितने भी कार्य होंगे यहां पर किया जाएगा जैसे पैसा लेनदेन नया खाता खोलना आदि कई तरह के बैंकिंग कम सुचारू रूप से काम किए जाएंगे मौके पर उपस्थित रहे कामता प्रसाद धीरेंद्र प्रसाद दिनेश से मनजीत कुमार आधार साव प्रयाग साव बबलू प्रसाद जय सिंह उर्फ छोटन सिंह अनुज सिंह महावीर भुईया ललन भुईया कई गण्यमान लोग मौजूद रहे