धौलपुर
पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध थाना सरमथुरा की बड़ी कार्रवाई
120 पावा देसी मदिरा सदा 40 up 180ml वह आठ पावा रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब वह 10 बियर किंगफिशर स्ट्रॉन्ग केन की मुलाजिम के कब्जे से जप्त किया जाकर मुल्जिम रनवीर को किया गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित कुमार मेहराना आईपीएस के निर्देशन में थाना सर मथुरा की अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
दिनांक 23/0 7/2024 को रात तक चली कार्रवाई के दौरान मन थाना अधिकारी गौरव कुमार उनि0 थाना सरमथुरा मय जाप्ता मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब रखने व ले जाने व बिक्री करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते पेट्रोल पंप डोमपुरा के पास पुलिया से मुलजिम रनवीर उर्फ रनिया पुत्र हरपाल जाति जाटव उम्र 32 निवासी डोमपुरा थाना सरमथुरा जिला धौलपुर के कब्जे से मिली 120 पावा देसी मुद्रा 40 up 180ml व 8 पावा रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब वह किंगफिशर स्ट्रांग केन को किया जप्त व मुल्जिम को मौके से किया गिरफ्तार आदि पर मुकदमा नंबर 196/2024 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम थाना सरमथुरा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर
[4:54 pm, 23/7/2024] +91 89552 31200: Next