ब्रेकिंग न्यूज़ धौलपुर
23 जुलाई
मामला धौलपुर से आजाद पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर कमला कॉलोनी नियर गुलाब बाग रोड का है
स्कूल में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद फरहान पिता का नाम अब्दुल अहमद है बच्चे और बच्चे के पिता का आरोप है कि बच्चा मोहम्मद फरहान कक्षा नर्सरी से दसवीं तक इसी स्कूल में पढ़ा है बच्चों की डेट अफर्थ रियल
21/0 3/ 2008 जोक बच्चों के पिता ने एडमिशन के समय लिखवाई थी आईडी देते हुए और स्कूल ने एक दो मार्कशीट हमको दी जिसमें सही डेट ऑफबर्थ थी उसके बाद आठवीं बोर्ड में लापरवाही करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य बच्चू कुशवाहा द्वारा डेट अफर्थ में फेर बदल कर गड़बड़ी की गई बच्चों की डेट ऑफबर्थ 2 साल ज्यादा बढ़ा दी जब लड़के के पिता को पता लगा तो वह स्कूल गए तो प्रधानाचार्य ने आश्वासन देते हुए कहा कि मैं इसे सही करवा दूंगा पर नहीं करवाई बच्चों ने इसी स्कूल से कक्षा 10th पास कर ली है और प्रधानाचार्य ने कोई डेट ऑफ़बर्थ तो सही नहीं करवाई है बच्चों को नेवी की भर्ती देखनी है और डेट ऑफबर्थ ज्यादा है इस कारण बच्चा भारती नहीं देख पा रहा बच्चों के घर वालों के बार-बार कहने पर भी प्रधानाचार्य ने कोई सुनवाई न करते हुए सरा इंजाम बच्चों के पिता पर ही डाल दिया बोला कि मैं अब कुछ नहीं कर सकता
बच्चों के पिता ने शुरू की मार्कशीट चैनल पर उपलब्ध करवाते हुए अपना पक्ष रखा है गलती मेरी है या स्कूल की क्या स्कूलों में पैसे लेने का ही और फीस लेने का ही हिसाब किताब ठीक से रहता है बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की जवाबदारी कौन लेगा बच्चों के पिता अब्दुल अहमद ने R9 Bharat channel को एप्लीकेशन देते हुए जांच करने की मांग की है वह प्रधानाचार्य पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और
बच्चों के साथ न्याय हो
मनोहर सिंह ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट