धौलपुर
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर की रिपोर्ट
दिनांक 24/07/2024 को पुलिस थाना राजाखेड़ा धौलपुर की कार्यवाही
महान निरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा के निर्देशन में मन थाना अधिकारी वीर सिंह की कार्यवाही करते हुए करीब 1 साल से फरार चल रहे 15 15 हजार रुपए के दो इनामी अभियुक्त गणों को किया गिरफ्तार
दिनांक 5/06/2023 को श्रीमती तुसी पुत्री स्वर्गीय हरचरनलाल जाति ब्राह्मण उम्र 56 साल निवासी ए एच 3006 यूरोपीय एल्डको सेक्टर 93 नोएडा थाना फेस 2 जिला गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश मैं श्रीमती छाया वाली पत्नी राहुल वाली जाति ब्राह्मण उम्र 54 साल निवासी 4 बी गलसिया रायसिना रेजिडेंस सेक्टर 59 गुड़गांव थाना सेक्टर 65 गुड़गांव हरियाणा के उपस्थित थाना होकर मूल्यमान द्वारा जालसाजी कर तारा शर्मा के स्थान पर अन्य महिला को पेश कर तारा शर्मा के हिस्से की जमीन को निर्माण सीमा उपाध्याय के नाम करवा दिया के संबंध में प्राप्त रिपोर्ट पर थाना आज पर मुकदमा नंबर 166/2023 धारा 419, 420,467,468,471,120B आईपीसी में दर्ज हुआ था जिसमें बाद अनुसंधान मुलजिमानो के विरुद्ध जुर्म प्रताप प्रमाणित पाए जाने पर उनकी गिरफ्तारी के भरकर अनेक प्रयास किए गए अनेक प्रयास करने के बावजूद भी मुलजिम गिरफ्तार न होने पर उन पर इनाम घोषित किया गया जिनको मुखबिर की हाथ सूचना के बाद गिरफ्तार किया गया जिसे अनुसंधान जारी है