मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर कमर चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
नदबई उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को यथावत बनाऐ रखने हेतु समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के सानिध्य मे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर उप तहसील लखनपुर को पुनर्गठन के तहत यथावत रखने साथ ही ग्राम पंचायत बछामदी व ग्राम पंचायत पींगोरा के प्रशासक सरोज फौजदार व प्रशासक प्रतिनिधि पुष्पेंद्र फौजदार तथा पींगोरा प्रशासक शशि कुमार ने लिखित में जिला कलक्टर को अवगत करवाया की उच्चैन मे जोडे जाने पर आपत्ति है हम उप तहसील लखनपुर मे ही रहना चाहते है। उप तहसील लखनपुर ही हमारे लिए सुगम है दूसरी ओर ग्राम पंचायत खेडली गडासिया तहसील बयाना की प्रशासक रेखा व प्रशासक प्रतिनिधि दीवान सिंह ने परसीमन व पुनर्गठन के तहत उप तहसील मुख्यालय लखनपुर तहसील नदबई मे जोडे जाने के लिए लिखित में जिला कलक्टर से निवेदन किया बताया की बयाना तहसील लगभग 40 किमी दूर पडती है जबकि उप तहसील लखनपुर 5 किमी दूर है सुगमता की दृष्टि से ग्राम पंचायत खेडली गडासिया के लिए उप तहसील लखनपुर उपयुक्त है तभी पुनर्गठन का लाभ ग्राम पंचायत खेडली गडासिया की आमजनता को मिलेगा। ज्ञापन में संतोष लखनपुर,कॉपरेटिव अध्यक्ष लखनपुर दीवान चौधरी, प्रकाश मैम्बर, लेखराज चौधरी, लालाराम, धर्मसिंह चौधरी, उदय आदि उपस्थित रहे।
Reporter Rahul daugar shahpur lakhanpur