राजाखेड़ा से इस वक्त की बड़ी खबर
छीतापुरा पुल शमशाबाद रोड उटंगन नदी पुल पर खड़े सिकरौदा सरपंच जनप्रतिनिधि रविंद्र सिंह उर्फ रवि भैया व उनकी टीम खड़ी थी।उनको अचानक एक मृत शव बहता हुआ नजर आया। सरपंच जनप्रतिनिधि रवि भैया ने सहानुभूति दिखाते हुए अपनी टीम के साथ उस शव का पीछा किया किनारे-किनारे देवदास के पूरा के पास शव का रैस्कू कर शव को किनारे लेकर आये । पुलिस को सूचना दे दी गई है जिसकी गांव वालों की तरफ से शिनाख्त की जा रही है। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा