राजाखेड़ा में स्वयं आर 9भारत न्यूज़ चैनल संवाददाता मनोज राघव मेरी तबीयत अचानक खराब हो गई तेज सिर में दर्द मेरे घर वाले मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजाखेड़ा लेकर पहुंचे तो मुझे मेरे घर वालों ने इमरजेंसी वार्ड में लिटा दिया और स्टाफ को सूचित किया तो तैनात स्टाफ देखने तक नहीं आया डॉक्टर नरेंद्र मुद्गल से मैं दर्द से कराहते हुए स्वयं मिलने पहुंचा। तो उन्होंने लापरवाही से बात करते हुए कहा की पर्चा लाइए मैंने कहा क्या आपका सिस्टम ऐसे ही चलता है इमरजेंसी वार्ड में मैंने उन्हें पत्रकार का परिचय दिया उन्होंने कहा आप पत्रकार हो तो क्या हुआ पर्चा लाइए मैंने कहा इमरजेंसी वार्ड में पहले पर्चा लाया जाता है या इलाज किया जाता है मैं दर्द से परेशान था वहां से बाहर निकल कर मुझे मजबूरन निजी चिकित्सालय इलाज कराने जाना पड़ा, जिसकी सूचना मैंने स्वयं तबीयत सुधरने के बाद राजस्थान पोर्टल 181 पर शिकायत दर्ज कराई है और सीएमएचओ धौलपुर को व्हाट्सएप से लिखित में शिकायत दी है