जयपुर
नगर निगम के साथ यातायात पुलिस ने हटाए अतिक्रमण/
जयपुर की प्रमुख खबर-पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त योगेश दधीचि एवं पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा के निकटतम सुपरविजन में यातायात पुलिस एवं नगर निगम के साथ संयुक्त रूप से कालवाड़ रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई /इस दौरान 56 वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की कार्रवाई की गई /निगम द्वारा हाथ ठेला एवं होर्डिंग हटाए गए जिससे यातायात को सुगम किया गया/ इसी प्रकार बानिकी पाठ वी सहदेव मार्ग पर स्थाई एवं अस्थाई अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की गई/