*होली के रंगों के साथ क्रांतिकारी वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस मनाया गया।

*R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज चैनल
नीरज कुंजाम
तहसील रिपोर्टर
बीजाडांडी
मोबाइल नम्बर 6260821626

*होली के रंगों के साथ क्रांतिकारी वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी बलिदान दिवस मनाया गया।

** आज वीरांगना महारानी अवंती बाई के बलिदान दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम खैरी, पडरिय पर अवंती बाई लोधी का बलिदान दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम शुरुआत से पहले दो पहिया वाहन रैली भी निकाली गई जो ग्राम खैरी से होते हुए मैंली ,शंकरगंज, पटेहरा, टिकरिया , पड़रिया, नारायणगंज आकर खैरी पर समाप्त हुई तत्पश्चात महारानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस के शुभ अवसर पर वीरांगना महारानी अवंती बाई लोधी के तैल चित्र पर तिलक वंदन कर दीप प्रज्वलित किया गया, स्वागत बेला पर कार्यक्रम में पधारे हुए मुख्य अतिथियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया और कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का महारानी अवंती बाई लोधी के शौर्य का बखान किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक मंडल ने महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में श्री धनेश्वर पटेल, श्री अशोक पटेल, श्री रम्मू सिंगरौरे ,श्री रामकुमार सिंगरौरे, श्री विजय सिंगरौरे, गनपत जी ,श्री महेश सिंगरौरे , श्री रज्जू सिंगरौरे आपनी बात रखी, दुर्गेश सिंगरोरे लोधी ने आपने अनुमोदन कहा कि, रानी अवंति बाई लोधी के नाम पर बलाई पुल खेरी चौक का नाम रानी अवंति चौक बनने की बात की और कहा कि हमारे स्वजातीय पूर्वजो की गोरव गाथा के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी प्रत्येक लोधी समाज के लोगों की होनी चाहिए, जिससे लोगों को पता चले कि इस देश आजादी मे लोधी यों ने भी रक्त बहाया है, कुर्बानी या दी है!साथ ही ग्राम पडरिया के स्वजातीय बंधुओं द्वारा दीप प्रज्जवलित कर उनके बलिदान को याद किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में दादा जमना सिंगरोरे,संतोष सिंगरोरे,गोपाल सिंगरोरे,सुरेन्द्र सिंगरोरे, होशि लाल सिंगरोरे, गुड्डा सिंगरोरे, अशोक सिंगरोरे,दुर्गेश सिंगरोरे, राकेश सिंगरोरे, तथा समाज के सभी लोग उपस्थिति हुए कार्यक्रम संपन्न किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!