बम्हनी में 1.41 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन…

REPORT BY – भास्कर भारद्वाज

आयुष मंत्री कावरे ने खैरगांव, सिंगोड़ी, सारद एवं

जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने तत्परता से काम करें मंत्री कावरे
पंचायत राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शासन की योजनाओं एवं विकास कार्यों का पारदर्शिता के साथ प्रभावी क्रियान्वयन करें। गांव के जरूरतमंद लोगों तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को इसके लिए तत्परता के साथ एवं पारदर्शी तरीके से काम करना होगा। यह बातें मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 29 दिसंबर को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरगांव, सिंगोड़ी, सारद एवं बम्हनी में 01 करोड़ 41 लाख 34 हजार रुपये की लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री कावरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायत राज व्यवस्था में नये चुनकर आये जनप्रतिनिधियों को जनसेवा का अवसर मिला है तो वे ऐसा काम करके दिखाये कि उनकी ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत को नई पहचान मिल सके। ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत के माध्यम से जिन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। पंचायत में भ्रष्टाचार ना होने दें और गरीबों की जरूरत के समय मदद करना ही सच्ची जन सेवा है।

R9 भारत बालाघाट ब्यूरो भास्कर भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!