मधुमक्खी पालन पर वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम/कार्यशाला संपन्न

Riport By-इरफान मंसूरी

छिन्दवाडा/भारत सरकार के कृषि मंत्रालय नई दिल्ली के अपर आयुक्त डॉ.नवीन पटले की उपस्थिति में आज मधुमक्खी पालन पर वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम/कार्यशाला संपन्न हुई । कार्यशाला में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की उपस्थिति में ज़िले के कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि अनुसंधान केंद्र, एनआरएलएम और नाबॉर्ड के अधिकारियों के साथ वर्चुअल चर्चा कर ज़िले में मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देकर किसानों की आय बढ़ाने के संबंध में चर्चा की गई। वर्चुअल ट्रेनिंग प्रोग्राम/कार्यशाला में सहायक कलेक्टर सुश्री वैशाली जैन, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक उद्यानिकी श्री एम.एल.उईके, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, कृषि अनुसंधान केन्द्र के सह संचालक डॉ.विजय पराड़कर, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सुरेन्द्र पन्नासे, नाबॉर्ड की ज़िला प्रबंधक श्रीमती श्वेता सिंह, एनआरएलएम की ज़िला समन्वयक श्रीमती रेखा अहिरवार व श्री डेहरिया सहित कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!