आपसी जमीनी विवाद में ले ली युवक की जान जांच में जुटी पुलिस…

रिपोर्ट by – सरोज कुमार

 

आपसी जमीनी विवाद में ले ली युवक की जान जांच में जुटी पुलिस

बांका/ चांदन/ आनंदपुर ओपी क्षेत्र के उत्तरी वारने पंचायत अंतर्गत नारायणडीह (प्राणटोला) वार्ड नंबर 9 के 74 वर्षीय वृद्ध खूबलाल दास पिता स्वर्गीय मसूद्दन दास की धारदार हथियार से मार कर मौत की घाट उतार देने की मामला सामने आई है। जिसे आंनदपुर पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक खूबलाल दास रविवार शाम 5:00 बजे के करीब गांव के ही श्यामा टोला निवासी सुरेश दास के घर झाड़ फूंक करने गया था। जो देर रात तक घर नहीं पहुंचा। तभी मृतक के बड़ी पुतोहू रीता देवी ने अपने ससुर को फोन लगाया तो स्विच आप पाया।तभी सोमवार को किसी विद्यार्थी के माध्यम से सुचना मिला की एक व्यक्ति प्राणटोला एवं श्याम टोला के बीच काली मंडल के समीप लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ा है। घटना की जानकारी पर गांव के दर्जनों लोग इकट्ठा हो गए , और मृतक की पहचान की गई। मौके वरदात से आंनदपुर पुलिस को सूचना दे दी गई। सुचना पाते ही आंनदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र ए एस आई श्याम जी रजक व पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचकर सघन जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के पत्नी माला देवी के फर्द बयान पर गांव के ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया जहां पूछताछ की जा रही है। वहीं फर्द बयान में मृतक के परिजन बहन एवं पत्नी माला देवी ने बताया कि गांव के ही ब्रह्मदेव दास के बीच जमीन विवाद चल रहा है। एक महीना पुर्व खेत में चास चराने को लेकर झुठी झमेला में मारपीट किया था। जिसमें ब्रह्मदेव दास व उनके पिता कारु दास जान मारने की धमकी दिया था। वहीं दूसरी ओर प्रेस वार्ता में मृतक के पुतोहू रीता देवी ने कहा कि शनिवार को मेरे ससुर के ससुराल असोढ़ा पंचायत के बरगुनिया गांव एवं पपेरवा गांव के कुल चार व्यक्ति आया था। दिन भर गांव में ही रुका। जिसमें मेरा ससुर भी सामिल होकर बरगुनिया गांव में अपने ना औलाद ससुर के जमीन जायदाद की काग़ज़ात देखा देखी कर रहे थे। बताया जा रहा है मृतक दो पुत्र एवं तीन पुत्रियां है। इनके आकस्मिक एवं निर्मम हत्या में मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन मिलने पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!