मामला न्यायालय में लंबित होने के वावजूद रेहरा बाजार पुलिस पैसों के दाम पर गरीब का आशियाना उजाड़ने पर आमादा…

बलरामपुर- रेहरा बाजार
R9bharat -नन्दलाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

मामला न्यायालय में लंबित होने के वावजूद रेहरा बाजार पुलिस पैसों के दाम पर गरीब का आशियाना उजाड़ने पर आमादा

रेहरा थाना
अंतर्गत घोघरा ग्राम राजस्व ग्राम कंछर अशरफ पुर के निवासी हरिद्वार निषाद पुत्र बृजलाल निषाद को नसबंदी कराने पर कुछ जमीन उन्हें मिली थी जिस पर आज पलटन निषाद पुत्र हरिद्वार निषाद विगत कई वर्षों से रह रहे हैं! पलटन निषाद की पत्नी रंजना निषाद को प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय भी प्राप्त है जो इसी जमीन पर बना हुआ है! तथा रंजना निषाद पत्नी पलटन निषाद को प्रधानमंत्री आवास भी इसी जमीन पर प्राप्त है! लेखपाल द्वारा इस जमीन को जानकी,भवानी, रिंकू उर्फ़ विनोद कुमार पुत्र राम लगन कोरी को पट्टा कर लिया गया! जबकि इनके पास काफी भूमि वाहन और कई जगह जमीन उपलब्ध है! यह पट्टा लेखपाल द्वारा अनुचित लाभ लेकर पट्टा किया गया है जिसको पट्टा किया गया है वह बहुत ही धनी व्यक्ति है! उक्त जमीन पर न्यायालय में मामला विचाराधीन है! उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ने जांच के आदेश दिया हैं! पुलिस विभाग जबरन का कब्जा दिलाने का प्रयास कर रहा है जबकि डीजीपी का साफ संदेश है कि पुलिस किसी भी भूमि को कब्जा नहीं कराएगी! एक कहावत है बाप बड़ा ना भैयासबसे बड़ा रुपैया आज वही कहावत सही साबित हो रही है कि रुपए के जोर पर सब कुछ किया जा सकता है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!