सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 500 एकड़ खेतों में रखा गेहूं का बोझ व खड़ी फसल जलकर राख हो गई।

बलिया न्यूज

डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर प्रभुनाथ सिंह पत्रकार आर 9 भारत
बलिया

बैरिया। ग्राम पंचायत चांद दियर अंतर्गत बकुलहा दियारे में सोमवार को अज्ञात कारणों से लगी आग में लगभग 500 एकड़ खेतों में रखा गेहूं का बोझ व खड़ी फसल जलकर राख हो गई। इस घटना में किसानों का करोड़ों रुपये मूल्य के गेहूं की क्षति हुई हैं। किसान अपने फसल को बचाने के लिए चीखते रहे, चिल्लाते रहे, किंतु फसल नहीं बच पाई। पूरे साल की उनके खून पसीने की कमाई जलकर राख हो गई। तेज हवा के सामने कोई टिक नहीं पा रहा था। फायर ब्रिगेड भी उनकी फसलों को बचा नहीं सका। सोमवार को दिन में लगभग 10 बजे अधसीझुआ के निकट खेत में पक कर तैयार गेहूं की फसल मे अचानक आग की लपटें उठने लगी। देखते ही देखते आग पूरे इलाके में फैल गई, और लगभग 500 एकड़ फसल को अपने आगोश में ले लिया। इसमें जगह जगह रखा गेहूं का बोझ व खड़ी फसल भी थी जो जलकर खाक बन गई। इस अगलगी की घटना में मुख लाल यादव अधसिझुआ, सुरेंद्र यादव बकुलहा, पंचानन ठाकुर, विक्रम यादव, छितेश्वर यादव बकुलहा, विरोधी यादव गुमानी के डेरा, त्रिलोकी चौधरी टोला फतेराय, हंस लाल चौधरी, राजेंद्र यादव बकुलहा, दीनानाथ यादव, नागेंद्र यादव टोला शिवन राय सहित लगभग एक सौ से अधिक किसानों का सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल राख बन गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची किंतु बेकार साबित हुई। पानी ट्यूबेल से ले आकर के आग बुझाने में लगी हुई थी। जिसके चलते आग बुझाने में काफी देर हुई। समाचार लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि आसपास के गांव के ग्रामीण व चांद दियर चौकी के पुलिसकर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे। इस अगलगी की घटना से किसानों की कमर टूट गई है। आग लगी की सूचना पर मौके पर विधायक जयप्रकाश अंचल दल बल के साथ पहुंच गए। वहीं क्षेत्रीय लेखपाल राजीव गिरी, चौकी इंचार्ज चांद दियर गुरु प्रसाद सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। इस अगलगी की घटना में गुमानी के डेरा, चाई छपरा, अधसीझुआ, बकुलहा, टोला फतेह राय, चांद दियर, टोला सिवन राय आदि गांवों के किसानों की फसल जलकर राख हुई है।

इनसेट
मौके पर हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक को भेजा हूं। मैं मीटिंग में बलिया हूं। बलिया से लौटते ही मौके पर पहुंचूगा। नुकसान का जायजा लेने के बाद किसानों को राहत पहुंचाने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

आत्रेय मिश्र एसडीएम बैरिया।

इनसेट
आग लगी की घटनाओं से निपटने के लिए प्रशासन के पास कोई माकूल व्यवस्था नहीं है। अग्निशमन केंद्र इब्राहिमाबाद की दोनों गाड़ियां बेकार साबित हो रही है। चाह कर भी अग्निशमन विभाग के कर्मचारी आग पर काबू नहीं पा सके। सरकार के उपेक्षात्मक रवैया के कारण किसानों को आज करोड़ों का नुकसान हो गया है। उनकी कमर टूट गई हैं।

जयप्रकाश अंचल विधायक बैरिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!