सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की गति को बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करें-कलेक्टर…

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की गति को बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करें-कलेक्टर

बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र आवेदकों के बैंक से नाम और खाता संख्या सत्यापित होने पर आदेश पत्र जारी करेंगे- डॉ. जगदीश सोनकर

कोविड को लेकर पूरी तरह तैयार रहे और सतर्कता से स्थिति पर नज़र रखकर कार्य करें-कलेक्टर

समयसीमा की बैठक में भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना में प्रगति की समीक्षा की

खैरागढ़ : 13 अप्रैल 2023
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई कलेक्टर डाॅ. जगदीश सोनकर ने जिला सभागार में सर्वविभागीय अधिकारियों की समयसीमा की बैठक में निर्देश दिया कि सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय, सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि कोविड को लेकर पूरी तरह तैयार रहे और सतर्कता से स्थिति पर नज़र रखकर कार्य करे। बेरोजगारी भत्ता योजना का क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से करने कहा। इस अवसर पर गोधन न्याय योजना, गौठान,

सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण की गति को बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करें-कलेक्टर
केसीजी कलेक्टर ने सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य में लगे प्रगणक टीमों द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे सर्वेक्षण की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, सर्वेक्षण की गति को बढ़ाकर शीघ्रता से कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए समय, सीमा में पूरा करेंगे।शासन की जनकल्याणकारी से जुड़े कार्य आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों को बिनी किसी बाधा के समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु राजस्व विभाग के अधिकारियों निर्देश । जिल के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि जन सामान्य के साथ सम्नवय स्थापित कर कार्य करे। उन्होंने अभियान चलाकर जिले में शत प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना भुगतान की समीक्षा की ।

बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र आवेदकों के बैंक से नाम और खाता संख्या सत्यापित होने पर आदेश पत्र जारी करेंगे-कलेक्टर
कलेक्टर ने बैठक में जिला में बेरोजगारी भत्ता योजना का क्रियान्वयन भी सुचारू रूप से करने निर्देश दिया। बेरोजगारी भत्ता योजना के आवेदनों के सत्यापन के लिए गठित भौतिक सत्यापन दल को प्रतिदिन आवेदनों को सत्यापन करने के निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदक के पात्र होने पर बैंक से नाम और खाता संख्या सत्यापित होने के बाद उन्हें आदेश पत्र जारी करने और पोर्टल में दर्ज कराने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलिता न बरती जाएं। कलेक्टर ने आयोजित साप्ताहिक टीएल की बैठक में योजनाओं की समीक्षा करते हुए इस आशय के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं सहित विभागवार योजनाओं एवं टीएल प्रकरणों की गहन समीक्षा की।

कोविड को लेकर पूरी तरह तैयार रहे और सतर्कता से स्थिति पर नज़र रखकर कार्य करें-डॉ. जगदीश सोनकर
डॉ. जगदीश सोनकर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड को लेकर पूरी तरह तैयार रहे और सतर्कता से स्थिति पर नज़र रखकर कार्य करे। कोविड के बढ़ते हुए प्रकरणों को देखते हुए आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया । सर्दी, खांसी, बुखार , कोरोना के लक्षण होने पर दिखाई देने पर तत्काल रेपिड टेस्ट कराने हेतु निर्देश जारी किया गया है। मेला, शादी, जन सभाओ, भीड़-भाड़ वाले जगहों में मास्क लगाकर शामिल होने के निर्देश दिये गये । गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सक्रिय गोठानए रीपा के कार्य वर्मी खाद विक्रय सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

समयसीमा बैठक में भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना में प्रगति की समीक्षा की
बैठक में कलेक्टर ने नगर पंचायत क्षेत्रों के लिए शुरू की गई राजीव गांधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्रवासी हर पात्र परिवार को इस योजना का लाभ दिलायें। योजना का जनप्रतिनिधियों एवं पार्षद के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। इसके साथ ही समय सीमा की बैठक में जनशिकायतए जनदर्शन तथा समय सीमा के लंबित प्रकरणों के विभागवार जानकारी लेते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहु, अनुविभागीय अधिकारी गण्डई-छुईखदान रेणुका रात्रे, तहसीलदार गण्डई अमरदीप अचल, उप संचाल कृषि अधिकारी राजकुमार सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी के.व्ही राव, जनसम्पर्क प्रभारी डॉ. मक़सूद सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!