आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख रु की धोखाधड़ीकरने 03 और आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने राजस्थान से किया गिरफ्तार…

प्रेस नोट, क्राइम ब्रांच, भोपाल
स्टेट कोऑर्डिनेटर मध्यप्रदेश भोपाल से साहिल की विशेष रिपोर्ट
MN 8878420082

आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख रु की धोखाधड़ीकरने 03 और आरोपियों को क्राइम ब्रांच भोपाल ने राजस्थान से किया गिरफ्तार

➡️आरोपीगण का ठिकाना डेरे के रुप में।

➡️डेरे में आने जाने वाले रास्तों पर बैठाकर रखते हैं वाचर।

➡️डेरे से बाहर अंजान लोगों के दिखते ही लोगों को कर देते हैं सर्तक।

➡️टीम ने 01 सप्ताह से ठिकानों के आसपास डाल रखा था।

➡️होटल रेस्टोरेंट के आसपास बुजुर्ग महिलाओं को रैकी करने वाले हैं गिरफ्तार आरोपी।

➡️आरोपीगणो ने ठगी के लिये खुलवा रखे थे कई खाते।

➡️पीडित के जमा पूंजी व एफडी तोडवाकर लेते थे पैसे।

➡️पैसे खाते में आते ही गैंग के सदस्य तुरंत निकाल लेते थे पैसे।

भोपाल- दिनांक  16 मई 2023  -शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिसआयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त श्री श्रुत कीर्ती सोमवंशी एवं अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शेलेन्द्र सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री शिवपाल सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अनूप कुमार उईकेउनकी टीम को लगाया था ।

दिनांक फरियादी राकेश मोहन विरमानी पिता स्व. श्री जयदेव उम्र  72 साल निवासी म.न. एस आर 01/505 रूद्राक्ष पार्क फेस 01 वावङिया कला  थाना शाहपुरा भोपाल ने एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र डाँ. पटेल एंव उनके साथियो के द्वारा मेरे साथ मेरी पत्नी के इलाज के नाम पर ठगी करन के सम्बंध में महेदय,  उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैक के पद से रिटायर हूआ हूँ। मेरी पत्नी को डीप वैनथ्रोमबोसिस नाम की बीमारी है जिसमें पैरो में दर्द होता है एंव पैरो में खून का बहाव सही से नही होता है जिससे पैरो में सूजन रहती है । जिसका मेरे द्वारा कई जगह इलाज कराया है किन्तु मेरी पत्नी को आराम नही मिला । दिनांक 04/02/23 को मैं अपनी पत्नी के साथ खाना खाने मनोहर रेस्टोरेंट एम पी नगर में आये थे ।खाना खाने के बाद मैं अपनी पत्नी के साथछ बाहर निकल रहा था मेरी पत्नी बीमारी के कारण लंगङी कर चल रही थी तब वहाँ खङे एक युवक ने आंटी आप लंगङी के क्यू चल रही है तब मेने उसे मेरी पत्नी की बीमारी के बारे में बताया तब युवक ने बताया कि उसकी माँ को वही बीमारी थी एंव उसके द्वारा उसकी माँ का इलाज मुम्बई के पटेल डाँक्टर से कराया था जिससे उनको अब बिल्कुल तकलीफ नही है तब उसने मुझे डाँ पटेल का मोब न. दिया एंव उस लङके के द्वारा बताया कि अभी डाँ. पटेल भोपाल में ही है । आप उन को काँल करेगे तो घर पर ही आकर आपकी पत्नी का ईलाज कर देगे बाद में हम लोगो ने अपना मोबाइल नंबर आपस में एक्सचेंज किया उस लङके ने अपना नाम राजीव बताया और अपना मोब.न. दिया फिर मेरे द्वारा राजीव के द्वारा दिये डाँ. पटेल को 05/02/23 को काँल किया । उनके द्वारा दिनांक 06/02/23 को घर पर आकर इलाज करने की कहा गया । दिनांक 6.2.23 को  डाँ. पटेल अपने असिस्टेंट के साथ मेरे घर पर आये और मेरी पत्नी से उनकी परेशानी पूछी तो मेरी पत्नी के द्वारा डाँ. पटेल को  समस्या बताई तो उसके द्वारा मेरी पत्नी के बांये घुटने पर ब्लेडनुमा चाकू से छोटा सा कट लगाया और कुप्पीनुमा वस्तु से कटवाली जगह से 02-03 सेकोण्ड मूँह से खीचा। ऐसा करने के बाद उन्होने कुप्पी में में सफेद पीले रंग का पदीर्थ दिखाया और बोला कि यह पदार्थ जहर जिसके कारण खून  की सप्लाई नही हो रही है और पैरो में सूजन आती है उन्होने हमे विशवास दिलाने के लिये ऐसा दो तीन बार किया और मुझ से बोले कि यह प्रक्रिया बहूत खतरनाक है एंव एसी गतिविधि करने के प्रति बार में वग 6000 रूपये चार्ज करेंगे ।

डाँ. पटेल के द्वारा मेरी पत्नी के  साथ किये इलाज से बहूत आराम मिला तो बाद में डाँ. पटेल के द्वारा मेरी पत्नी के घुटने पर उक्त प्रक्रिया 152 बार की जिससे मेरी पत्नी को बहूत आराम मिला बाद डाँ. पटेल के द्वारा घुटने के बाद मेरी पत्नी के पैर के निचले हिस्से पर 202 बार पहली जैसा गतिविधि की। कुल मिलाकर मेरे द्वारा डाँ. पटेल से मेरी पत्नी के घुटने एंव पैर का कुल 354 बार थैरिपी कराई जिसका राशि 21,54,000/- रु थी जिसका पेमेंट मेरे द्वारा परंतु इतनी राशि मेरी एफडी थी इस कारण उसको तोडने में समय लग रहा था। बाद डाँ. पटेल ने मुझ से इलाज का भुगतान करने का बोला तब मेरे द्वारा अपने पी.एफ. को तोङ कर 09-09 लाख रूपये डाँ. पटेल असिस्टेंट के के द्वारा बताये अकाउण्ट न. पर डाले गये। शेष राशि का भुगतान मेरे द्वारा नगद किया गया बाद में डाँ. पटेल के द्वारा काँल करके मेरी पत्नी से हाल पूछा तो मेरी पत्नी बोली की उन्हे अब बहूत अच्छा लग रहा है तब डाँ. पटेल बोले की कि आपको इससे पूरा आराम नही मिलेगा आपको एक दवाई और लेनी पङेगी जो दिल्ली के संजीविनी आयुर्वेदिक जिसका मो.न. से माँगानी पङेगी तब मेरे द्वारा डाँ. पटेल के द्वारा मो.न. पर काँल किया तो फोन उठाने वाले ने बताया कि दवाई उपलब्ध नही है यह बात मेरे द्वारा डाँ. पटेल को बताई तो उसने बोला कि आप मेरे अकाउण्ट न. में 5 लाख 30 हजार रूपये मेरे डाल दीजिये मैं आपको जयपुर से दवाई लाकर दे दूँगा तब मेरे द्वारा डाँ. पटेल के अकाउण्ट में पैसे डाल दिये और फिर 02 दिन बाद दवाई कुरियर से आ गई बाद में डाँ. पटेल के द्वारा मुझे काँल किया और मुझ से बोले कि आपकी पत्नी के इलाज के लिये और दवाई मंगानी पङेगी जिसके लिये आप अकाउण्ट न. में 6 लाख 45 हजार रूपये डालने होगे चूँकि मेरी पत्नी को इलाज से आराम मिल रहा था तो मेरे द्वारा और दवाई के लिये डाँ. पटेल को कहे अनुसार उक्त राशि उनके बताये अकाउण्ट में डाल दिये बाद में 02 दिन बाद दवाई कोरियर से आ गई बाद में डाँ. पटेल ने बोला कि आपकी पत्नी के पैरो की सूजन के तेल लेना पङेगा जो 07 लाख 44 हजार रूपये का आयेगा जो उक्त राशि आप मुझे भेज दे तब मेरे द्वारा उनको बोला कि आप धीरे धीरे हमे वेवकूफ बना रहे तब डाँ. पटेल मुझ से बोला कि वह 27/02/23 को भोपाल आकर 6 लाख 45 हजार रूपये और 07 लाख 44 हजार रूपये नगद वापिस कर देंगा तब मेरे द्वारा डा.पटेल के बताये अकाउण्ट न. में डाल दिये बाद 02 दिन बाद मुझे कोरियर से तेल मिल गया ।बाद में 19/02/23 को डा.पटेल का काँल आया और मुझ से बोले किअबी जो आपने तेल मंगाया है वह कापी नही है आपको और एक तेल मंगाना पङेगा तजिसके लिये आपको 8 लाख 25 हजार रूपये देने होगे तब मेरे द्वारा बताया सभी जमा पूँजी आपने इलाज के नाम पर मुझ से ले लिये तब डाँ. पटेल बोले कि आप मुझे 4 लाख 25 हजार रूपये भेज दीजिये तब मेने उनको पैसे देने से मना किया तो डाँ. पटेल बोले कि आप मुझे 02 लाख रूपये भेज दीजिये और 27/02/23 को मैं भोपाल आकर आपके सभी पैसे लौटा दूँगा तब मैं डा.पटेल की बातो में आकर अकाउण्ट न. में 02 लाख रूपये डाल दिये बाद कोरियर से तेल आ गया ।बाद 23/02/23 को डा.पटेल का काँल आया कि उनकी माँ को अटैक आया है जिससे वह 27/02/23 को भोपाल नही आ पाऊँगा लेकिव वह जल्द  भोपाल आकरमेरे सभी पैसे वापिस कर देगें।

उस दिन से ही डा.पटेल का फोन स्विच आँफ आ रहा है ।न ही राजीव और संजीवनी आयुर्वेदिक वाल का नम्बर स्विच आँफ आ रहे है न ही उनसे मेरा सम्पर्क हो पा रहा है । डाँ. पटेल नें अपने साथियो के साथ मेरे साथ मेरी पत्नी के इलाज के नाम पर कुल 42 लाख 73 हजार ठगी कर मेरे साथ धोखाधङी की है ।अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मेरे साथ ठगी करने नवालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये । प्रार्थीराकेश मोहन विरमानी वावङिया कला थाना शाहपुरा भोपाल की रिपोर्ट पर अप क्र 22/23 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

एक टीम को गठित कर राजस्थान रवाना किया थाने से वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश से रवाना होकर जोधपुर राजस्थान पहुचकर खाता धारक आरोपी विशाल पिता मेघदान निवासी लूनावास चारनां थाना झवर जिला जोधपुर की तलाश की गई जो नहीं मिला में बाद अन्य खाता धारक आरोपी सावर लाल जाट पिता हनुमान सहाय की तलाश की गई जो ब्लू सिटी मॉल के सामने थाना रातानाडा जिला जोधपुर खडा दिखा जिसे पकड़ कर उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सावर लाल जाट पिता हनुमान सहाय उम्र 27 साल निवासी वार्ड न. 14 ढाणी पीपली नायन थाना आमरसर जिला जयपुर हाल न.न. 73 बी कालोनी प्यारेलाल का किराये का मकान थाना रातानाडा जोधपुर बताया बाद आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया । आरोपी के पास से बरामद किये दो चेक बुक आधार कार्ड एवं मोबाइल फोन बरामद किये गये थे ।

विवेचना के दौरान आये अन्य आरोपियों के नामों के आधार पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की 10 सदस्यीय टीम को कोटा राजस्थान रवाना किया गया था टीम 01 सप्ताह से कोटा में रुककर आरोपियों के संबंध में गोपनीय रुप से पतारासी कर रही थी इस दौरान पुलिस टीम द्वारा गैंग के तीन और सदस्यों को 1. मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद जमीर उम्र 32 साल नि चरेलैय्या मोहल्ला सागोद कोटा जिला राजस्थान 2.जावेद पिता ईशाक उम्र 47 साल नि कब्रिस्तान के पास अंता जिला कोटा राजस्थान 3. खलील पिता अब्दुल जब्बार उम्र 36 नि कब्रिस्तान के पास अंता जिला कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है । जिनका पुलिस रिमांड लेकर और विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

वारदात कार्यप्रणाली– आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि उनका गैंग है 7-8 लोग हैं जो भोपाल सूखीसेवनिया आउटर क्षेत्र में झोपडी बनाकर रुके थे  जिनमें से आरोपी मो इमरान, मो जावेद और खलील होटल तथा रेस्टारेंटों के आसपास घूमते हैं । बुजुर्ग एवं ऐसी महिलाये जिनको चलने में दिक्कत होती है ।  आरोपी मोहम्मद इमरान बोलता था कि मेरी माँ को भी पैरों में तकलीफ थी जिसका इलाज मैने वैद्य से कराया है जिससे काफी आराम है चूकि महिलाये बीमारी से काफी परेशान रहती थी जिस कारण उस व्यक्ति से वैद्य के बारे में पूछने पर उनके द्वारा अपने ही साथी मो शेरु का नंबर दे देता है जो अगले दिन वैद्य बनकर अपने साथी नईम को को सहयोगी बनाकर पीड़ित के घर पहुचते हैं और बताया कि इनके पैर जहर फैल गया है जिसे यंत्र के माध्यम से बाहर निकालना पड़ेगा लगभग 300-400 जगह से यह प्रक्रिया करनी पड़ेगी । एक बार का चार्ज रुपये बताया चूकि पीड़ित को समस्या काफी थी जिस कारण उनके द्वारा इस प्रक्रिया से इलाज कराने हेतु लेकर  गैंग का सदस्य जो वैद्य बनकर जाता है वह पीड़ित महिला के पैरो में फनलनुमा यंत्र के माध्यम से मवाद जैसी चीज निकालता है जो सफेद द्रव्य पदार्थ जैसा व काले गहरा रंग का होता है उसे जहर बताते हैं । मवाद बाहर निकलने से पीड़ित महिला को आराम महसूस होता है जिसके ईलाज का खर्च लाखों रु में हो जाने से पीडित के पास मौके पर 10-15 लाख रु नहीं होने पर सहायक मो नईम पीडित के साथ बैंक जाकर एफडी तोडवाकर अपने सहयोगी के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कराता है पैसे आते ही सहयोगी जोधपुर और अन्य जगह से तुरंत ही सारे पैसे निकाल लेते हैं और बाद में आपस में बांट लेते हैं ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी-

क्र, आरोपी का नाम पता, शैक्षणिक , योग्यता, व्यवसाय ,चअपराध में भूमिका

1-मो इमरान पिता मो जमीर उम्र 32 साल नि होंडा शो रुम के पीछे सागोद थाना सागोद जिला कोटा राजस्थान, दूसरी
खेती, होटल रेस्टारेंट के बाहर बुजुर्ग महिला जिनके पैरों में तकलीफ हो उनकी रैकी करना।

2-मो जावेद पिता ईशाक उम्र 47 साल नि कब्रिस्तान के पीछे अंता जिला कोटा राजस्थान, 8वी, मिस्त्री
होटल रेस्टारेंट के बाहर बुजुर्ग महिला जिनके पैरों में तकलीफ हो उनकी रैकी करना।

3-मो खलील पिता मो अब्दुल जफ्फार उम्र 33 साल कब्रिस्तान के पीछे अंता जिला कोटा राजस्थान, तीसरी
खेती, होटल रेस्टारेंट के बाहर बुजुर्ग महिला जिनके पैरों में तकलीफ हो उनकी रैकी करना।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी-

4-नाम सावर लाल जाट पिता हनुमान सहाय उम्र 27 साल निवासी वार्ड न. 14 ढाणी पीपली नायन थाना आमरसर जिला जयपुर हाल न.न. 73 बी कालोनी प्यारेलाल का किराये का मकान थाना रातानाडा जोधपुर, ग्रेजुएट, गार्ड की नौकर करता है , खाता उपलब्ध कराना

उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी अनूप कुमार उईक, उनि शिवभानू सिंह, उनि मीतेश मुजाल्दे, उनि घनश्याम दांगी, सउनि पुष्पेन्द्र यादव, सउनि जुबेर अहमद, प्र आर दिलीप बाक्स, प्र संतोष परिहार, प्र आर योगेन्द्र पंथी, आर ऋषिकेश त्यागी, आर राजेन्द्र राजपूत, आर नीलेश, आर जितेन्द्र चंदेल.की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!