महिला थाना की नई कार्यप्रणाली तथा महिला उर्जा हेल्प डेस्क इत्यादि व्यवस्था देखकर अत्यंत खुशी हुई, कि महिलाओ की सुरक्षा हेतु भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा उचित प्रयास किये जा रहे हैं : महापौर श्रीमती मालती राय

Report By-साहिल

महिला सुरक्षा व बाल संरक्षण हेतु भोपाल पुलिस कमिशनरेट द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियान व योजनाओं से प्रभावित होकर भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने आज दोपहर नव सुसज्जित महिला थाना का मुआयना किया एवं महिला थाने मे संचालित उर्जा हेल्प डेस्क, काऊंसलिंग रूम, वैटिंग रूम इत्यादि शाखाओं का निरीक्षण किया तथा पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर संतोष वयक्त किया। इस दौरान भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा संचालित अभियान सहयोग, आशा, सृजन, स्टूडेंट इंटर्नशिप इत्यादि योजनाओं व अभियानों का प्रेजेन्टेशन दिया गया।

भ्रमण उपरांत भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि भोपाल पुलिस कमिशनरेट में महिलाओं की सुरक्षा व बाल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है जो कि बेहद अनुकर्णीय तथा प्रशंसनीय हैं। मैंने कल्पना भी नही की थी कि महिला थाना इतना स्वच्छ, व्यवस्थित व सुसज्जित होगा। थाने पर आगंतुकों व पीड़िताओं की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। भोपाल की जनता के लिए जितनी सुविधायें होना चाहिये, भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने इससे कहीं ज्यादा व्यवस्था की है। भोपाल की जनता से मेरा आगृह हैं। सभी परिवार आपसी सामंजस्य एवं प्रेम से रहे। किसी के साथ ऐसी अभद्रता या प्रताड़ना न हो कि उन्हे महिला थाने आने की जरूरत पड़े। परिवार में अगर कोई जिम्मेदारी मिली हैं तो उसे निष्पक्ष होकर निभाएंगे तो महिला थाने आने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। मैने यहां आकर देखा कि कुछ केस अगर थाने पर आ भी रहे है तो उन्हे NGO के काऊंस्लर भी कोशिश करते है कि किसी का परिवार न टूटे एवं काऊंलिंग कर आपसी सुलह कराने का प्रयास करते हैं।

उपरांत श्रीमती राय ने महिला स्टॉफ से बातचीत की एवं उन्हे प्रोत्साहित किया। भोपाल पुलिस द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ जो प्रयास किये जा रहे हैं उसके अंतर्गत बचपन, उदय, संगीनी व आरम्भ के पदाधिकारियों ने भी महापौर से मिलकर पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाई जा रही समस्त गतिविधियों व योजनाओं की जानकारी साझा की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा/एजेके श्रीमती ऋचा चौबे, महिला थाना प्रभारी श्रीमती अंजना धुर्वे, एजेके थाना प्रभारी श्रीमती आकांक्षा शर्मा, SJPU प्रभारी श्रीमती सुनीता चौहान व अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!