पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी अधिकारी मौन

भीमपुर ब्लॉक के बाटला खुर्द में पानी के लिए तरस रहे ग्रामवासी अधिकारी सो रहे चेन कि नींद

2 से ढाई किलो मीटर दूर पानी के लिए दौड़ता ग्रामीण सरपंच, सचिव की नाकामी…,,,,

जनपद पंचायत भीमपुर की अजीबोगरीब गाथा…

महीनों से खराब नल जल योजना की मोटर खराब, पंचायती राज मौन…

भीमपुर/ सरकार द्वारा शुरू की गई प्रदेशभर में नल जल योजना कई विकास खंडों में प्रदेश सरकार की योजना को ठेकेदार द्वारा नाकामी नजर आ रही है ग्रामीणों द्वारा पोल खोलते हुए दिखाई दे रही है…

 

भीमपुर ब्लॉक के क्षेत्रों में प्रदेश की जनता के साथ नल जल योजना के माध्यम से गंदा और भद्दा मजाक किया गया ऐसा प्रतीत होने लगा है…

ठेकेदार एवं ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच की नाकामी के वजह से ग्रामीणों को परेशानी भुगतना पड़ रहा है

करोड़ों रुपए खर्च कर सरकार द्वारा नल जल योजना के स्वीकृत की ताकि ग्रामीणों को नल जल योजना से पानी मिल सके लेकिन ठेकेदार एवं ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव की लापरवाही का खामियाजा ग्राम वासियों को भुगतना पड़ रहा है

ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना की तरह-तरह की चर्चा कर रहा है…ग्रामीण

बाटला खुर्द के ग्रामीण पानी के लिए दरबदर भटकते देखे जा रहे हैं… जिसमें बैतूल जिला मुख्य कार्यालय से 50 से 60 किलोमीटर की दूरी पर भीमपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बाटला खुर्द के ग्रामीण पिछले दो से तीन महीने से नल जल योजना मे बरती जा रही लापरवाही के कारण पानी के लिए दरबदर भटकते देखे जा रहे हैं… ग्रामीणों को पानी के लिए त्राहि-त्राहि करता देख क्षेत्र के किसान शोभाराम ने आगे बढ़कर स्वयं के खेत के कुआं से पानी दे रहे हैं, वही ग्रामीणों को 2 से ढाई किलोमीटर की दूरी तय करनी पढ़ रही है… जिसमें एजेंसी ग्राम पंचायत बाटला खुर्द के सरपंच सचिव अनदेखी कर रहे है, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर के अधिकारी मौन, है जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के क्या कहने, बीते दो से तीन महा से बाटला खुर्द के पटेल ढाना के ग्रामीण त्रस्त प्रदेश सरकार की नल जल योजना, खुले तौर पर मुंह चिढ़ाते हुए देखी जा सकती है…

ग्रामीणों का कहना है हमारी नल जल योजना जल्द से जल्द चालू नहीं की गई तो हम कलेक्टर महोदय पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!