रायगढ़ सर्व आदिवासी समाज की जिला स्तरीय बैठक ठाकुर देव देवरास एवम् लैलूंगा में संपन्न 15 जुलाई को पेशा कानून पर होगा प्रशिक्षण

Report By-महेंद्र अग्रवाल

रायगढ़/ 06/07/2023 को सर्व आदिवासी समाज की बैठक जिला स्तरीय बैठक ठाकुर देव देवरास ऐडू छाल में संपन्न हुआ। बैठक में कई अहम चर्चा किया गया। आगामी 15 जुलाई को पेशा कानून पंचायती राज की लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित ठाकूरदेव देवरास ऐडू में होना है, जिसकी तैयारी को लेकर भी चर्चा किया गया। 15 जुलाई को ही छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज (रूडी जन्य परंपरा पर आधारित) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अरविंद नेताम जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार) की दौरा जिला में होना है और समाज प्रमुखों एवम् युवा पीढ़ी से भेंट मुलाकात कर पेशा कानून ठाकुर देव देवरास सामुदायिक भवन एवम लैलूंगा में सुबह 09 बजे से सायं 5 बजे तक होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए बंधुओ को संबोधित करेंगे। समाज के हित में कई अहम फैसले सर्व सहमति से लेने पर हो सकती है विचार!। बैठक में जिला स्तरीय कई कार्यक्रम की हुआ समीक्षा किया गया और UCC पर भी आदिवासियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर भी गगन चर्चा किया गया, UCC पर सभी आदिवासी समाज प्रमुखों द्वारा विधि आयोग को पत्र लिखकर विरोध किया जाएगा। सीधी (मध्यप्रदेश) निवासी आदिवासी युवक के ऊपर विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा पेशाब किए जाने की घोर निन्दा की गई,और आगामी दिनों में इस घटना की विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया जा सकता है। 8 जुलाई को रायपुर में प्रस्तावित बैठक में समाज प्रमुखों को शामिल होने पर चर्चा । जिला के सभी सर्व आदिवासी समाज के बुद्दजीवी समाज प्रमुख और जिला पदाधिकारियों रहे बैठक में मौजूद, बैठक की अध्यक्षता श्री चंद्रमणी राठिया जी(पूर्व प्राचार्य) की उपस्तिथि में सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष श्री बीएस नागेश, श्री जनक राम राठिया जी(पूर्व बीइओ) जिला महासचिव श्री अमृतमणि परजा, श्री बीरशिंह राठिया कार्य.अध्यक्ष खरसिया, उमेश तिर्की नगर अध्यक्ष रायगढ़, भवानी सिदार (पुसौर तहसील अध्यक्ष) श्री हरिसचंद राठिया,सामाजिक कार्यकर्ता, श्री अजय कुमार पंकज रायगढ़ (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री शौकीलाल नेताम (सामाजिक कार्यकर्ता) श्री प्रताप खलखो (अधिवक्ता) श्री आनंद राठिया (सामाजिक कार्यकर्ता) अनिल कुमार राठिया (सामाजिक कार्यकर्ता) एवम श्री महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ एवम् कई समाज प्रमुख बुद्धजीवी बैठक में मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!