बिजली की समस्या से किसान परेशान

बिजली की समस्या से किसान परेशान

2 वर्षों से मोहटा में सब स्टेशन की स्वीकृति मिलने के बाद भी और टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम नहीं किया

मोहटा ग्राम के किसान चिंतित

संवाददाता इदरीश विरानी बैतूल

 

भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहटा सेक्टर के 22 गाँवों में बिजली की समस्या बनी हुई जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। लगभग 2 वर्षों से मोहटा में सब स्टेशन की स्वीकृति मिलने के बाद भी और टेंडर होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा काम नहीं किया जा रहा है। किसान बिजली विभाग के कई बार चक्कर लगा चुके बार-बार किसान भाई को तारीख पर तारीख दिया जा रहा है। क्षेत्र वासियो की गंभीर समस्याओ को अभी तक हल नहीं किया गया है यदि किसान भाईयो कि बिजली की समस्या को दूर नहीं किया गया।

किसानों ने कलेक्टर से सबस्टेशन का कार्य पूर्ण कराने की मांग की है ताकि किसानों को सुविधा हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान सुखराम, दलपत इवने, छतरसिंग, रामसिंग, राजकुमार मर्सकोले, मांगीलाल सहित अन्य मौजूद रहें

इनका कहना

अभी झाकश एवं चिकली दो जगह की स्वीकृति सब स्टेशन की हुई है जैसे ही मोहटा की होगी हम काम शुरू कर देंगे

Ak दिगरसे भीमपुर बिजली विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!