पत्थलगांव के नवयुवक आर्यन पटेल छत्तीसगढ़ कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण खिताब हासिल कर नेशनल खेलने को हुआ सलेक्ट।

पत्थलगांव के नवयुवक आर्यन पटेल छत्तीसगढ़ कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण खिताब हासिल कर नेशनल खेलने को हुआ सलेक्ट।

कराटे एसोसियेशन ऑफ इंडिया के अप्रूवल में कराटे एसोसियेशन ऑफ रायगढ़ के ऑर्गनाइजेशन में धरमजयगढ़ स्थित मंगल भवन में छत्तीसगढ़ स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2023 (8th,9th जुलाई)में रायगढ़ जोन, बिलासपुर जोन, राजनांदगांव जोन ने भाग लिया

जिला जशपुर। पत्थलगांव का नवयुवक आर्यन पटेल ने छत्तीसगढ़ कराटे चैंपियनशिप 2023 में अंडर 17 में कैटेगरी 55kg मे गोल्ड मेडल पाकर खिताब हासिल किया और नेशनल के लिए सिलेक्ट हो गया। जोगपाल स्कूल पत्थलगांव में अध्यनरथ यह छात्र जो कि पिता राजेश पटेल वकील और माता गीता पटेल (पीटीआई) का पुत्र है उनके कोच अमित मंडल और उनकी प्रतिभा देख कर पुरे पत्थलगांव छेत्र में खुशाल का माहोल है उनके पिता राजेश पटेल का कहना है कि वो कराटे के बहुत शौकीन है और आर्यन पटेल की रुचि देखते हुए उन्होंने आर्यन पटेल को कराटे के लिए प्रेरित किया। आर्यन पटेल न केवल पत्थलगांव जशपुर अपितु पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम उजागर कर सफलता की ओर अग्रसर है । पत्थलगांव जोगपाल के शिक्षक और पुरे जिले के लोगों ने उनके माता पिता को आभार और आर्यन पटेल की उज्वल भविष्य की कामना की है।

जिला संवादाता जशपुर
सुनिल यादव
9399154316

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!