खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग बताये कहा है गजीबों पार्क—- राजेश धर्माणी…..

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग बताये कहा है गजीबों पार्क—- राजेश धर्माणी

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

 

घुमारवीं क्षेत्र में एक मामला आज कल बहुत तूल पकड़ाता जा रहा है। की एक तरफ खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग
गजीबों पार्क की बात कर रहे है और लाखों रुपये उस पर खर्च भी कर दिये गये है मगर हैरानी की बात तो या है कि बो आज 2020 से ले कर 2022 तक आज तक लोगो को इस पार्क का पता नही की आज तक कहा है और किस जगह बना है आपको बता दे कि गजीबों पार्क की गजब कहानी इसलिए है इसकी क्यों की धरातल पर प्रमाण नहीं है शिवाय किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है ना यह जानकारी है कि इसकी जमीन कहां चयनित की है ना किस डिपार्टमेंट ने दिया है।इस बारे में मीडिया कर्मचारियों ने जब एक्शन पीडब्ल्यूडी से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नही है कि या पार्क कहा है ना हमने कोई जमीन गजीवो पार्क के लिए दी है। उन्होंने या भी कहा कि उन्हें या भी पता नही की यह
उनकी पार्किंग वाली लाइन पर रोड के ऊपर उसका कबि शिलान्यास हुआ है।उन्होंने कहा कि यदि रोड का शिलान्यास हुआ है तो कहीं जमीन भी होनी चाहिए किसी बिभाग के पास इस का पैसा भी होना चाहिए किसी डिपार्टमेंट को इसकी जिम्मेदारी भी मिली होगी वास्तविकता में कहीं कुछ नहीं है। साथ मे इस सबन्ध में आसपास के लोगों का कहना है शिलान्यास के अलावा उनके हिस्से में कुछ भी नहीं आया है पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट कहता है उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है वह यह भी कहने को यह भी मानने से इनकार करते हैं कि इस तरह का कोई शिलान्यास हुआ है धरातल पर जाकर देखें तो मंत्री गर्ग जी ने शिलान्यास किया है लोग यह समझना चाहते हैं कि ऐसा क्यों हुआ इसका पैसा और जमीन कहां गया जिस डिपार्टमेंट को बनवाना था वह डिपार्टमेंट कहां है।इस बारे में पूर्व बिधायक एवम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि
हिमाचल प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार तथा उसके मंत्री और विधायक पिछले पौने 5 वर्षों में प्रदेश के अंदर हुए विकास की गाथा सुनाते नहीं थक रहे हैं लेकिन हकीकत कुछ और ही है। वास्तव में धरातल पर कुछ भी नहीं हुआ है। यह सिर्फ किताबी आंकड़े बता कर लोगों को बरगला रहे हैं । लेकिन लोग सब समझते हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र औहर में जिस गजीबो पार्क की बात मंत्री जी कर रहे है बो बास्तव में बना ही नही ओर कागजो में लाखों रुपये इस पर खर्च कर उसका निर्माण हो कर जनता को समर्पित भी किया जा चुका है मंत्री बताये की बो कहा है वे किस जगह बो बना है और जो लाखों रुपये उस पर खर्च हुए है बो किस की जेबो में गये है ।बो मात्र जनता को गुमराह कर रहे है और कुछ नही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!