अज्ञात वाहन ने बाइक में मरी टक्कर

307

आज दिनांक 18.11.2021 को थाना क्षेत्र में प्राप्त सूचना के आधार पर कि लखनऊ हाईवे ग्राम सभा कसमडा फ्लाई ओवर ब्रिज के पास एक पुरुष एवं एक महिला जो कि टू-व्हीलर पर बाराबंकी से वापस आते समय वाहन संख्या UP 40 AS 8021 हीरो एच् एफ डिलक्स में अज्ञात वाहन द्वारा ट्क्कर मार दिया जिससे वाहन पर सवार महिला नीचे गिर गई सिर पर काफी चोटे आने के कारण मृत्यु हो गयी है कि आवेदक कुलदीप यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी फत्तेपुरवा थाना जरवल रोड जनपद बहराइच की तहरीर सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 320/2021 धारा 279/304ए भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा मृतका का नाम पता रीना यादव उम्र 35 वर्ष पत्नी रोशनलाल निवासी चन्दीपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी है परिजन मौके पर मौजूद है जिसका पंचायतनाम की कार्यवाही पूर्ण कर पी0एम0 कराने हेतु चीर घर जनपद बहराइच भेजा गया है मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है ।