अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

245

 ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर

जिले में रविवार शाम को मुखबिर की सूचना पर एक जिला बदर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

खखरेरू थाना पुलिस आज शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने खखरेरु-कोट मार्ग पर स्थित दरियापुर तिराहे के समीप से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान खखरेरु थाना के रहमतपुर गांव निवासी गुलाम नबी के रूप में हुई है। पकड़े गए युवक के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी को जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर अपराधी घोषित कर उसके विरुद्ध नोटिस जारी किया था। इसके बावजूद वह जिले में निवास कर रहा था। गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व गुंडा निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई है।

मेराज अहमद फतेहपुर