अवगत कराना है कि आज दिनांक 30.11.2021 को DM श्री चन्द्रभूषण सिंह एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया गया।

361

जनपद मुजफ्फरनगर

जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर एवं अन्य स्थानों के निरीक्षण के पश्चात मुलाकाती रजिस्टर का अभी अवलोकन किया गया साथ ही बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी ली गयी। कारागार में लगी जैमर प्रणाली को भी चैक किया गया।

आगामी चुनावों के दृष्टिगत जिला कारागार में निरुद्ध शातिर एवं राजनैतिक पृष्ठभूमि वाले बंदियों पर कडी निगरानी रखने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया साथ ही डियूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मीडिया सेल
मुज़फ्फरनगर पुलिस

R9भारत तहसील खतौली रिपोर्टर कोमल रानी मुजफ्फरनगर