आज तक की सबसे बड़ी मिली, कामयाबी प्रशासन को

241

 सहरसा जिला में प्रशासन को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मिली, जिसमें भारी संख्या में हथियार कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ,दरअसल पूरा मामला पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर सौर बाजार प्रखंड में सौर बाजार थाना अंतर्गत रौता खेमा पंचायत अंतर्गत इनरवा गांव में दो गुटों की प्रतिद्वंदिता को लेकर देवानंद यादव और उसके समर्थकों द्वारा गोलीबारी की गई थी, देवानंद यादव और उसके गिरोह के सदस्यों के द्वारा की गई गोलीबारी के मामले में सौर बाजार थाना में कांड संख्या 543 /21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी!

 घटना को गंभीरता से लेते हुए देवानंद यादव और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी की छापामारी के लिए पुलिस के द्वारा कई जगहों पर छापेमारी की गई थी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर और परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम में सदर अंचल पुलिस निरीक्षक आरके सिंह सदर थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद महिषी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सौर बाजार बैजनाथपुर सोनबरसा राज सोनबरसा कचहरी थाना अध्यक्षों को को शामिल कर कार्यवाही के लिए निर्देश किया गया था,

 और पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने सहरसा सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए कहा कि  27 अक्टूबर को तड़के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, रौता बंसी गांव में देवानंद यादव के घर पर भी छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान देवानंद यादव के घर पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया गया! जिसमें एक लोडेड पिस्टल तथा 48 गोलियां बरामद की गई, इसके बाद नया नगर मुसहरी में छापेमारी की गई जहां चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ,सत्यनारायण सादा कईलू सादा नरेश सादा और चंद्र किशोर शारदा की गिरफ्तारी हुई, इनके पास से चार देसी राइफल और 124 राउंड गोलियां बरामद की गई

, सत्यनारायण सादा कैलू सादा और नरेश सादा के पास हैंथ्री फिफ्टीन  बोर की गोलियां तथा चंद्र कुमार सदा कृपा से थ्री नॉट थ्री राइफल की गोलियां बरामद हुई, इसके बाद रौता खेमा में बालेश्वर सिंह के यहां छापेमारी की गई जहां से एक लोटेड कट्टा तथा पांच अतिरिक्त गोलियां बरामद की गई ,पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 4 देशी राइफल ३फिफ्टीन की 149 गोलियां थ्री नाॅट थ्री बोर की 26 गोलियां और 7 . 65 एमएम की 3 गोलियां बरामद हुई ,कुल चार राइफल एक पिस्टल एक देसी कट्टा और 178 गोलियों की बरामदगी की गई है! इसके अलावा दो बिन्डोलिया, दो गोली रखने का झूला 14 चारजर जिसमें गोलियों को रखा जाता है, एक गोली रखने का बैग तथा कई अन्य दूसरे सामान भी बरामद किए गए हैं,

 नया नगर मुसहरी से गिरफ्तारी सभी अभियुक्त देवानंद यादव गैंग से जुड़े हुए हैं ,तथा उनके द्वारा यह बताया गया है कि देवानंद यादव ने ही अपने पांच से छह साथियों के साथ मिलकर मतदान के दिन फायरिंग की थी ,और फायरिंग करने के बाद उसने ही सारे हथियारों को इनके यहां लाकर रखा था, गिरफ्तार सत्यनारायण सादा ने बताया कि मतदान के दिन हुई गोलीबारी में इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया था,

 सत्यनारायण सादा के साथ गिरफ्तार अभियुक्त देवानंद यादव के साथ उसकी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते थे, सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, देवानंद यादव इलाके का कुख्यात अपराधी है, उसके खिलाफ 10 से अधिक मामले दर्ज थे, पुराने सभी मामलों में उसके जमानत रद्दी करण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, तथा 2 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश थाना अध्यक्ष और सदर अंचल पुलिस निरीक्षक को दिया गया है

 ,जमानत रद्दी करण और आरोप पत्र समर्पित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सदर अंचल पुलिस निरीक्षक को अधिकृत किया गया है, पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा सतर्कता बढ़ती जा रही है, तथा उपद्रवियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, सभी थाना अध्यक्षों को अपने क्षेत्र में दागियों और असामाजिक तत्वों को पहचान सुनिश्चित कर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं!