आज दिनांक 25/11/21 दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी BJP तरहसी मंडल के अध्यक्ष अजीत प्रसाद जी की अध्यक्षता में मां सरस्वती पेट्रोल पंप तरहसी पदमा मेन रोड तेलडीहा के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

161

आज दिनांक 25/11/21 दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी BJP तरहसी मंडल के अध्यक्ष अजीत प्रसाद जी की अध्यक्षता में मां सरस्वती पेट्रोल पंप तरहसी पदमा मेन रोड तेलडीहा के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया मौके पर कई भाजपा कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए एवं सहयोग। ‌। मौके पर उपस्थित —: संजय राम जी जिला उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा पलामू , मंडल उपाध्यक्ष शंकर शुक्ला जी, महामंत्री प्रमोद साहू जी एवं शिवपाल जी, विधायक प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद जी , देवेंद्र साहू जी, उदय भारती , मंडल (सोशल मीडिया प्रभारी उज्जवल पांडेय जी), युवा मोर्चा महामंत्री अमर राज भारती जी, चिंतामणि देवी जी , रघुनंदन साहू जी, विकास कुमार जी, एवं सभी भाजपा का करता हूं उन्हें भरपूर सहयोग किया