आनंद शर्मा ने मृतक के परिजनों को किया आर्थिक सहयोग.

132

पांडू से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

झारखंड पलामू :- पांडू प्रखंड अंतर्गत कुटमु में हुई दिल दहला देने वाली बड़ी घटना. मिली जानकारी के अनुसार कुटमु में पति- पत्नी ने एक-एक दिन के अंतराल में मृत हो गए, जिससे पूरे परिवार में मातम छा गया. जैसे ही इसकी जानकारी कजरू कला निवासी सह पूर्व झारनेट पदाधिकारी आनंद शर्मा को मिली वे तत्काल कुटमु मृतक के घर पहुंच कर लोगों से मिले एवं ₹5000 रुपय का आर्थिक मदद किया. इस कार्य में नव युवा क्रांति संघ के सदस्यों समेत आशुतोष कुमार एवं अमरेंद्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई. मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद के साथ- साथ श्री शर्मा ने 50 किलो गेहूं दाल जैसे खाद्यान्न भी उपलब्ध करवाया. वहीं सहयोग राशि पाकर पीड़ित परिवार ने श्री शर्मा समेत पूरे टीम को बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया है. मौके पर कौशल गुप्ता, जनक शर्मा, मिथुन जी, संजीव जी, एवं मनोज विश्वकर्मा उपस्थित रहे.