आसमान से मौत बनकर गिरी आकाशी बिजली, दो की हुई मौत, शेष की हालत गंभीर

235

 आकाशीय बिजली गिरने से दो व्यक्तियों की हुई मौत, तीन की हालत गंभीर, आपको बता दें कि आज दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते घर से मवेशी चराने व खेतों में काम करने वाले 1-धुरुप पुत्र सुंदर, 2-श्यामू पुत्र संतोष, 3-साकिर पुत्र असगर, 4-संतोष पुत्र सत्यनारायण, 5-चंदन पुत्र माताप्रसाद, 6-जगदीश पुत्र रामलाल निवासी बेहडा, थाना खैरीघाट, जिला बहराइच- बारिश से बचने के लिए लगे एक पेड़ के नीचे एकत्रित हो गए। जहां मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, जिसके चलते चंदन मिश्रा पुत्र माताप्रसाद व संतोष पुत्र सत्यनारायण की मृत्यु हो गई है। जिनके शवों को पोस्टमार्टम कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं शेष लोगों की हालात है गंभीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में कराया गया है भर्ती।

Bahraich se ajit kumar