उतरौला नगर की विधुत सप्लाई बिजली होने के बाद भी बंद है।

35

संवाददाता ~ वाजिद हुसैन

उतरौला नगर की विधुत सप्लाई बिजली होने के बाद भी बंद है। कर्मचारी प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 24 घंटे से काम कर रहे है। कोई भी कर्मचारी चार्ज लेने के लिये नही आया है।वही उतरौला ग्रामीण का फीडर चालू है। कर्मचारी राम अभिलाष ड्यूटी पर है।कार्यालय बन्द होने से विजली बिल जमा करने वालो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है