एल०बी०एस० कॉलेज के प्राचार्य ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए किया जागरूक

354

महराजगंज /फरेंदा -आज दिनांक 25-11-2021 को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी०जी० कॉलेज, आनंदनगर, महराजगंज में जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० ए० के० श्रीवास्तव द्वारा गठित कोविड वैक्सीन मोबाइल टीम के द्वारा छात्रों और महाविद्यालय के शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का टीकाकरण प्राचार्य डॉ० अरविंद पाण्डेय जी के नेतृत्व में कराया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कोविड-19 का टीकाकरण अधिक से अधिक कराने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु अपील किया तथा कोविड से बचाव हेतु सुझाव दिए। उक्त अवसर पर उप प्राचार्य डॉ० संजय कुमार पांडेय, अजीत सिंह, डॉक्टर प्रवीण कुमार मिश्र, डॉ मनोज कुमार, भागीरथी भट्ट और बृजेश कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।