कटक जिला निश्चिंतकोइलि थाना कटिकटा के पास एक जंगली हाथी एक वृद्धा को कुचला

290

 कटक जिला निश्चिंतकोइलि थाना कटिकटा के पास एक जंगली हाथी एक वृद्धा को कुचल दिया है | मृत वृद्धा  स्थानीय  रामरांग गाँव की है, नाम है भागवत बेहेरा | ip

हाथी है केंद्रापडा जिले का डेराबिस इलाके में घुस आया था, और वन विभाग के कर्मचारी हाथी को वापस लाने की कोशिश कर रहे थे  तब वह गाँव में घुस गया था | 

वहाँ वृद्धा भागवत अपने बगीचे में काम करते वक्त अचानक हाथी उनको कुचल डालने की खबर मिली है  | 

हाथी को अब कटक वन विभाग तथा केंद्रापडा वन विभाग के कर्मचारी भगाकर पुनः जंगल ले जाने की कोशिश कर रहे हैं | 

कटक से प्रदिप्त महारणा का रिपोर्ट

आर 9 भारत