करोड़ों रुपये के सृजन घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा छापेमारी कर शामिल तीन महिला को किया गिरफ्तार

95

भागलपुर में हुए करोड़ों रुपैये की सृजन घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा छापेमारी कर सबौर और ततारपुर थाना क्षेत्र से तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है,सीबीआई की सात सदस्यीय टीम द्वारा सबौर थाना क्षेत्र से राजरानी वर्मा,अर्पणा वर्मा और ततारपुर थाना क्षेत्र से जसीमा को गिरफ्तार किया गया है

,तीनों गिरफ्तार महिला सृजन संस्था में पद धारक थे वहीं तीनों गिरफ्तार महिलाओं को सीजीएम कोर्ट में पेशी कर सीबीआई की टीम पटना ले कर चली गई है, जबकि गिरफ्तार महिला के पेशी के दौरान कोर्ट में काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे सीबीआई को पूरी उम्मीद है कि गिरफ्तार तीनों महिलाओं से हुए करोड़ों रुपये की सृजन घोटाला मामले में कई अहम जानकारी मिल सकती है।