कार्तिक पूर्णिमा में अनहोनी, नाव बहाने को जाकर नाबालिक की मौत

234

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने परिवार सहित नाव बहाने को जाकर सुबह एक नाबालिक लापता हुए, बेहोशी की हालत में बचाव करने के बाद, डाक्टर ने मृत घोषित किया |
सूचना के अनुसार भूवन नंबर 1 वार्ड के बिद्याधर नायक का बेटा रोशन नायक(13) ब्राह्मणी नदी में नाव बहाने गए थे, किनारे पर असखवधानता के कारण पैर फिसल जाने पर डुबकर लापता हुए थे | खबर पाकर भूवन दमकल विभाग पहुंचकर बोट के ज़रिए काफी ढूंढा पर निराश होकर लौट आऐ थे, बाद में परिवार वालों के निवेदन पर स्थानीय तीन मछुआरों ने अपनी जाल से लापता हुए नाबालिक को कुछ ही दूरी पर बेहोशी की हालत में बचाए, फिर भूवन अस्पताल में लाकर इलाज किया गया- डाक्टर, रमेश के जीवित होने की उम्मीद लेकर अधिक इलाज के लिए जिला मुख्य चिकित्सालय में भेज दिए, ढेंकानाल जिला मुख्य चिकित्सालय में डाक्टर ने मृत घोषित किया था |

थाने में परिवार वालों की लिखित अभियोग पाकर भूवन पुलिस ढेंकानाल पुलिस की सहायता से शव परीक्षा कराया | पूरे भूवन इलाके में शोक का माहौल छा गया है, मृतक भुवन हाइस्कूल में आठवीं कक्षा के एक मेधावी छात्र थे | अकाल मृत्यु से उनके परिवार वाले दुख से टूट गए हैं |

भूवन से खिरोद चंद्र नायक का रिपोर्ट
आर 9 भारत