किफायती आवास परियोजना झुमरी तिलैया आवास आवंटन का आयोजन

377

कोडरमा: नगर विकास एंव आवास विभाग झारखंड सरकार के सौजन्य से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) किफायती आवास परियोजना झुमरी तिलैया आवास आवंटन का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। अपर समाहर्ता अनिल तिर्की की अध्यक्षता में आवास आवंटन कार्य संपन्न हुआ। लाभकों के बीच लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आवास.आबंटित किया गया। आवास आवंटन कार्य सर्वप्रथम दिव्यांग व सीनियर सिटीजन लाभुकों आवास आबंटित की गयी, तत्पश्चात सामान्य रूप से लाभुकों के बीच आवास आबंटित की गयी।अपर समाहर्ता ने जिन लाभुकों कोओ आवास आबंटित हुआ, उन्हें शुभकामनाएं दिये। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी विनीत कुमार व नगर परिषद् झुमरीतिलैया के कर्मी व लाभुक मौजूद थे।
संवाददाता -रवि छाबडा़ झुमरी तिलैया